(Hindustan)
प्रदेश सरकार जल्द 95 विभागों में से 41 विभाग कम कर प्रशासनिक ढांचे को नया स्वरूप देगी। इन्हें दूसरे बड़े विभागों में मिलाया जाएगा। साथ ही तीन नए आयुक्त- शिक्षा आयुक्त, स्वास्थ्य आयुक्त व राजस्व संसाधान आयुक्त भी बनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय के विभागों के पुनगर्ठन से संबंधित प्रस्ताव पर मोटे तौर सहमति जताते हुए कहा है कि इस पर अभी और विस्तृत अध्ययन कर लिया जाए। यह भी देखा जाए कि विभागों को कम करने या खत्म करने पर प्रशासनिक कार्य पर क्या असर पड़ेगा।
माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री द्वारा रिपोर्ट पूरी तरह मंजूर किए जाने के बाद इसी के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा लेकिन, सीएम द्वारा विस्तृत रिपोर्ट मांगे जाने पर नए गठित होने वाले विभागीय ढांचे के अनुरूप मंत्रियों का कार्य बंटवारा बाद में किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई।
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि विभागों का कामकाज ऐसा हो ताकि जनता को परेशानी न हो और निर्णय जल्द लेकर प्रभावी तरीके से लागू किये जाए। सीएम के सामने विभागों के पुनगर्ठन का पूरा मसौदा पेश किया गया। सीएम ने कहा कि इस प्रस्ताव के हर पहलू पर व्यापक तैयारी कर ली जाए। सूत्रों के मुताबिक अब इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सीएम के सामने पेश की जाएगी