(Hindustan)
पीजीआई में भर्ती राज्यपाल राम नाईक को गुरुवार को डॉक्टरों ने पेसमेकर डाल दिया। ऑपरेशन थियेटर से उन्हें कार्डियोलॉजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां उनकी सेहत में सुधार है। बुधवार की शाम राज्यपाल के दिल की धड़कन सामान्य से कम होने की वजह से भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने रात में ही उनकी कई जांचे करायी। दिल की धड़कन सामान्य नही होने पर पेसमेकर डालने का निर्णय लिया गया।
गुरुवार को कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. पीके गोयल की देखरेख पेसमेकर डाला गया है। इस दौरान पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर और सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल समेत कई डॉक्टर मौजूद थे। चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन राज्यपाल को देखने पीजीआई पहुंचे। उनके साथ कई अन्य अफसर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम करीब पांच बजे तक राज्यपाल को देखने पीजीआई आएंगे|