(AU)
यूपी में चौथे चरण में 13 सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है। 19 जिलों के 2.38 करोड़ मतदाता 152 उम्मीदवारों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं। इस चरण में कन्नौज में मौजूदा सांसद डिंपल यादव, कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी, उन्नाव में साक्षी महाराज व अनु टंडन और फर्रुखाबाद में सलमान खुर्शीद की प्रतिष्ठा दांव पर है।चौथे चरण का मतदान चल रहा है, कई मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की शिकायत आ रही है। फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के कंपिल कस्बे स्थित के.एस. आर. इंटर कॉलेज में पांच बूथ बने है। EVM में तकनीकी खराबी आने के कारण बूथ संख्या 60, 61, 62, 63,के अभी तक वोटिंग चालू नही हो पाई है।