यूपी में बजट सत्र का आज तीसरा द‍िन

0

(DJ)

उत्‍तर प्रदेश की राजनीत‍ि में सपा नेता आजम खां के एक के बाद एक बयानों से हलचल मच गई है। आजम खां का ये तल्‍ख रवैया प्रदेश के राजनीत‍िक गल‍ियारो में सरगर्मियां पैदा कर रहा है। वहीं बजट सत्र के दौरान श‍िवपाल यादव के सपा नेताओं के साथ न बैठने और दूसरी जगह स्‍थान द‍िलाने के अनुरोध के बाद दोनों नेताओं की समाजवादी पार्टी से नाराजगी साफ नजर आ रही है। आने वाले द‍िनों में यह देखना बेहद द‍िलचस्‍प होगा क‍ि आजम खां और श‍िवपाल यादव का क्‍या रुख रहता है।आज बजट सत्र का तीसरा द‍िन है। जहां सपा और भाजपा का टकराव जारी है। इस सब के बीच तीन जून को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयार‍ियां तेजी से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इसमें शाम‍िल होंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com