(DJ)
अफसरों को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी के बीच रविवार को शासन ने 19 आइएएस और 15 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें ज्यादातर तबादले विकास से जुड़े विभागों से संबंधित हैं। नगर निगम और विकास प्राधिकरण से संबंधित अफसरों के अलावा प्रतापगढ़, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बदायूं और सोनभद्र जिले में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किये गये हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नउ सचिव की तैनाती की गई है जबकि गृह विभाग समेत कई विशेष सचिव बदले गये हैं। कई प्रतीक्षारत अफसरों को भी तैनाती मिली है। इस तैनाती को लोकसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। दो जिलाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गये हैं।