(AU)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए ब्लॉक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएगी। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती समारोह के अवसर पर गांव व ब्लॉक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। गांवों में बैठे प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ने के लिए मंच उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को राजधानी के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के ‘खेलो भारत अभियान’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजयुमो ने इस अभियान से युवाओं को नई दशा व दिशा देने का काम किया है। खेल की तरह जीवन में भी टीम स्पिरिट और पारदर्शिता से काम करने से सफलता मिलेगी।