यूपी में अति पिछड़ों-अति दलितों को मिलेगा आरक्षण: योगी आदित्यनाथ

0

(DJ)

सपा-बसपा रिश्तों में बन रही मजबूती के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरक्षण का बड़ा दांव खेला है। योगी ने कहा कि सरकार अति पिछड़ों-अति दलितों को आरक्षण देने पर विचार कर रही है। इसके लिए हम लोग कमेटी गठित करने जा रहे हैं। आरक्षण में खास एकाधिकार खत्म करने का एलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद जिन्हें आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए, उन्हें वंचित किया गया।

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में बजट चर्चा पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे। वह सहज भाव लेकिन, विपक्ष पर प्रहार की शैली में बोल रहे थे। कहा, हमारी सरकार नौकरी लेकर आयी है और हर वर्ग का भला होगा। नौकरियों में भ्रष्टाचार करने वालों को सरकार जेल भेजेगी और यदि किसी ने भेदभाव किया तो न केवल जेल भेजेंगे बल्कि उसकी संपत्ति भी कुर्क करेंगे। अति दलितों-अति पिछड़ों को आरक्षण का भरोसा देकर योगी सरकार ने जहां विपक्ष के संभावित गठजोड़ पर सीधे निशाना लगाया है, वहीं अपनी ही सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर की मांग पर भी मुहर लगा दी है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com