यूपी: प्रदेश के 64 जिले संक्रमण की चपेट में, कुल 2669 मरीज

0

(AU)

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 139 नए मामले मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2669 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 44 हो गया है। प्रदेश के 64 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

झांसी के हॉटस्पॉट ओरछा गेट मोहल्ले में रहने वाले पांच अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही झांसी में मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।  हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट जोन समेत झांसी के अलग-अलग क्षेत्रों के 28 लोगों की जांच रिपोर्ट महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज स्थिति कोविड लैब में भेजी गई थी। इनमें से 23 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं। सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है|

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com