यूपी, पंजाब और हरियाणा में होगी भारी बारिश का अलर्ट जारी

0

(D.J)

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर एक पश्चिमी विक्षोभ के बनने से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश शुरू हो गई है। बुधवार सुबह से ही इन इलाकों में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ा, जिसके चलते ठंड और बढ़ गई है। स्काइमेट के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में लोगों को बारिश और परेशान करेगी। वहीं, कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी संभावना जताई गई है।

वर्तमान में सात और आठ जनवरी के आसपास बहुत अधिक ऊपरी हवा का पैटर्न देखने को मिल रहा है जिसके परिणामस्वरूप भारी बारिश होगी। इस तरह की मौसम गतिविधि के कारण नौ जनवरी को भी थोड़ी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, सात और आठ जनवरी को पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों के साथ-साथ दिल्ली में ओलावृष्टि देखी जा सकती है। यह इन राज्यों के लिए एक खतरनाक स्थिति हो सकती है, जहां बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और कुछ फसलों के नुकसान की भी आशंका है।

वहीं, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई जगह यातायात ठप हो गया है। उत्तराखंड में कई गांवों का संपर्क कट गया है। केदारनाथ में तीन फीट बर्फ जम गई।

मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी कई राज्यों में बादल छाए रहने की आशंका जताई है। वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। मसूरी के आसपास की चोटियों पर हिमपात हुआ। बारिश के कारण पारे में आठ डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है। कश्मीर के गुरेज, गुलमर्ग, जोजिला समेत विभिन्न उच्च पर्वतीय इलाकों में बुधवार शाम तक छह इंच से दो फीट तक हिमपात हो चुका था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com