यूपी: चुनाव बाद प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक कल

0

(AU)

लोकसभा चुनाव बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक तय हो गई है। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोकभवन में यह बैठक  28 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी, रीता बहुगुणा जोशी और एसपी सिंह बघेल लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जा चुके हैं। बैठक में मंत्री के रूप में सरकार में उनके योगदान की सराहना की जाएगी। मुख्यमंत्री प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार का संकेत कर चुके हैं।

समझा जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक के बाद कभी भी ये तीनों मंत्री सरकार से इस्तीफा दे सकते हैं। मंत्रिपरिषद लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को प्रचंड जनादेश देने के लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त कर सकती है। मोदी सरकार को ऐतिहासिक जनादेश के साथ सत्ता में वापसी पर बधाई का प्रस्ताव भी पास हो सकता है। बैठक में स्थानान्तरण नीति की समयसीमा बढ़ाने सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com