NBT
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में चल रहे मदरसों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया था। जांच में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एसआईटी के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में 80 मदरसों को करीब 100 करोड़ रुपये की विदेश से फंडिंग हुई है। ये पैसा सीधे इन मदरसों का प्रबंधन करने वाली सोसायटी और गैर सरकारी संगठनों के बैंक खातों में जमा किया गया था।
उत्तर प्रदेश में 25 हजार मदरसा संचालित हो रहे हैं, जिसमें 16500 से अधिक मदरसा यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं। एसआईटी ने जांच के दौरान यूपी में मदरसा चलाने वाले व्यक्तियों, समाज और गैर सरकारी संगठनों की पहचान की है। इन सभी के बैंक खातों की जानकारी एसआईटी ने एकत्र की। एसआईटी के अनुसार, यूपी के 80 मदरसा के बैंक खातों में विदेश से पैसा भेजा गया। ये मदरसे बहराइच, सिद्धार्थ नगर, सहारनपुर, आजमगढ़ और रामपुर जिले में चल रहे हैं। पैसा विदेश के कई जगहों से भेजा गया था। अन्य मदरसों के फंडिंग सोर्स की जांच प्रक्रिया में है।