यूपी के शहरों में चलेंगी देश की सबसे ज्यादा मेट्रो

0

(Hindustan)

कानपुर, मेरठ और आगरा में मेट्रो को मंजूरी के साथ यूपी देश का ऐसा राज्य बन गया है जिसके सबसे ज्यादा शहरों में मेट्रो चलेंगी। अब तक केंद्र ने छह शहरों में मेट्रो चलाने की मंजूरी दे दी है जबकि तीन शहरों इलाहाबाद, वाराणसी और गोरखपुर में भी मेट्रो चलाने का आधारभूत काम जोरों पर है। कानपुर, मेरठ और आगरा में यह परियोजना 43 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसे वर्ष 2024 में पूरा किया जा सकेगा।

यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बना गया है जहां नौ शहरों में मेट्रो रेल का खाका खींचा गया। लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद में मेट्रो रेल चलने लगी है। लखनऊ में पहला चरण पूरा हो चुका है और 8.5 किमी में मेट्रो चल रही है। दूसरा ‌व अंतिम चरण 2019 में पूरा होगा। गाजियाबाद में मेट्रो का दिलशाद गार्डेंन से नया बस अड्डा गाजियाबाद तक 9.41 किमी का विस्तार हो रहा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com