(AU)
उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने हरिद्वार में विवादित बयान दिया है। उन्होंने यूपी की पूर्व सरकार को कसाइयों की सरकार बताया। कहा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार आने से सांप्रदायिक ताकतों से जनता को मुक्ति मिल गई है। अब प्रदेश के सभी अवैध बूचड़खाने बंद करा दिए गए हैं।रविवार को हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज पर स्थित अलकनंदा गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यूपी की पूर्ववर्ती सपा सरकार ने किसान, मजदूरों का शोषण किया। किसान अपनी उपज के भुगतान के लिए तड़पते रहे और मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली। अब यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो सरकार बनी है वो किसान, मजदूरों की सरकार है।
सरकार बनते ही किसानों के कर्जे का एक-एक लाख रुपये का माफ किया गया। बिजली की व्यवस्था सुधर गई। मजदूरों को भी काम और समय ये मजदूरी मिलने लगी है। उन्होंने ब्यूरोक्रेसी पर तंज कसते हुए कहा कि अधिकारी पूर्व में भी थे। अब योगी सरकार में इन्हीं अधिकारियों से काम ले रही है। पहले ये अधिकारी बूचड़खाने बंद कराने से डरते थे, अब इन्होंने ही बूचड़खाने बंद कराए।