(AU)
उत्तर प्रदेश में बंपर जीत के प्रभाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुकने नहीं देना चाहते हैं। चुनावी जीत के प्रभाव को इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में भी भुनाना चाहते हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के सांसदों से अपने निवास लोक कल्याण मार्ग पर नाश्ते के बहाने मुलाकात कर रहे हैं।पीएम सांसदों के साथ नाश्ते पर हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वे उन्हें गुजरात चुनाव को लेकर विशेष निर्देश भी दे सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने चुनावी जीत के बाद सम्मान के तौर पर यूपी के सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था।
इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने सांसदों को जीत की बधाई देने के साथ ही ट्रांसफर और पोस्टिंग जैसे मामलों से भी दूर रहने को कहा गया। अधिकारियों के तबादले पर सांसदों को सलाह दी गई वे इन सब से दूर रहें, क्योंकि जो अधिकारी गलत होगा वो उसके परिणाम भुगतेगा।