यूपी के पटरी दुकानदारों को योगी सरकार ने दिया दिवाली उपहार, सभी जिलों में लगेगा दीपावली मेला; निर्देश जारी

0

DJ

योगी सरकार ने पटरी दुकानदारों की आय बढ़ाने के लिए सभी 75 जिलों में दीपावली मेले के आयोजन का निर्णय लिया है। तीन दिवसीय मेला नौ से 11 नवंबर तक संचालित होंगे।

इसमें पटरी दुकानदारों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की जाएगी। मेला पीएम स्वनिधि के तहत लगाया जाएगा। राज्य शहरी आजीविका मिशन ने इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जिलाधिकारियों को खुले मैदान में मेले का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए हैं। पार्किंग के साथ फूड स्टॉल, झूले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए। मेला स्थल पर बिजली, पानी, साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com