यूपी: उपचुनाव की 11 सीटों पर मतदान जारी

0

(AU)

यूपी की सभी 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। लखनऊ कैंट सीट पर सुबह नौ बजे तक 3.70 प्रतिशत मतदान हुआ। लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंगार नगर में अपने परिजनों के साथ वोट किया। लखनऊ कैंट सीट पर शाम तीन बजे तक सिर्फ 21.85 प्रतिशत ही मतदान हुआ।

देखें, कहां, कितने प्रतिशत हुआ मतदान:
सीट– जिला– प्रतिशत
गंगोह- सहारनपुर- 30.40 प्रतिशत (दोपहर 11 बजे तक)
रामपुर- रामपुर- 15.48 प्रतिशत (दोपहर 11 बजे तक)
इगलास- अलीगढ़- 16.20 प्रतिशत (दोपहर 11 बजे तक)
जलालपुर- अंबेडकरनगर- 46 प्रतिशत

लखनऊ कैंट- लखनऊ- 21.85 प्रतिशत
गोविंदनगर- कानपुर नगर- 14 प्रतिशत (दोपहर 11 बजे तक)
मानिकपुर- चित्रकूट- 43.43 प्रतिशत

प्रतापगढ़- प्रतापगढ़- 32.05 प्रतिशत
जैदपुर- बाराबंकी- 45 प्रतिशत
बलहा- बहराइच- 21 प्रतिशत (दोपहर 11 बजे तक)
घोसी- मऊ- 44.44 प्रतिशत

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com