(AU)
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (यूपी पश्चिम एवं उत्तराखंड) प्रमोद कुमार गुप्ता ने सोमवार को विभाग के 44 आयकर अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें उपायुक्त, उप निदेशक, सहायक आयुक्त, सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी हैं। 11 अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है। सहायक निदेशक (जांच) सौरभ आनंद को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय में तैनाती मिली है। इनके स्थान पर सहायक आयुक्त गौरव गर्ग को जांच निदेशालय भेजा गया है। बेनामी संपत्ति अनुभाग का जिम्मा उपायुक्त अरविंद त्रिवेदी से हटाकर उपायुक्त शैलेंद्र कुमार पांडेय को सौंपा गया है। अरविंद त्रिवेदी मुख्य आयकर आयुक्त रेंज-2 के कार्यालय से संबद्ध किए गए हैं।