यूपी-उत्तराखंड और हरियाणा में आंधी-तूफान से तबाही, कई शहरों में ‘ब्लैक आउट’

0

(AU)

त्तर भारत में आंधी-तूफान आ गया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी-हरियाणा और पंजाब में धूल भरी आंधी चल रही है। तूफान की वजह से कई शहरों में बिजली गुल हो गई है। इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश भी हुई। इसके अलावा कई जगह पेड़ भी गिरे हैं। गाजियाबाद में तेज हवाओं की दस्तक से 100 मीटर भी नहीं दिख रहा है। कई खंबे गिरने की सूचना है।

धूल भरी आंधी को देखते हुए लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में तेज धूल भरी आंधी आई। गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में भी तेज आंधी आई। गाजियाबाद में तेज धूलभरी आंधी आई। जिसके बाद बिजली काट दी गई। गाजियाबाद में तेज हवाओं के चलते कई खम्बे गिर गए हैं। पेड़ भी टूटने की सूचना है। मेरठ में भी आंधी का कहर देखने को मिला है। बिजली गुल हो गई है। देर रात लौटते वाहनों में भगदड़ की स्थिति बन गई। बागपत, शामली में धूल भरी तेज हवाओं का कहर देखने को मिला है। कई जगह बिजली काट दी गई।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com