यूपी इन्वेस्टर्स समिट में शीर्ष उद्योगपतियों से मिलेंगे प्रधानमंत्री

0

(DJ)

निवेश जुटाने के लिए राज्य सरकार की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जाने वाली दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट का 21 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री देश के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात भी करेंगे। वहीं समिट का समापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। समापन सत्र के मुख्य वक्ता केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे।

मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद कैबिनेट के समक्ष इन्वेस्टर्स समिट की रूपरेखा का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि समिट के उद्घाटन सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी, आदित्य विक्रम बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा सन्स के अध्यक्ष एन.चंद्रशेखरन, जी व एसेल ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, जीएमआर समूह के जीएम राव, एल एंड टी के सीईओ एसएन सुब्रमण्यम, आइटीसी के सीईओ संजीव पुरी आदि शामिल होंगे। समिट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री इन उद्योगपतियों से मुलाकात भी करेंगे। मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरद्ध जगन्नाथ और थाईलैंड की डिप्टी कॉमर्स मिनिस्टर छतिमा बुन्याप्राफासरा भी समिट की शोभा बढ़ाएंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com