यूएन महासभा सत्र को PM मोदी नहीं सुषमा करेंगी संबोधित

0

(AU)

सितंबर में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना नहीं है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी अस्थाई एजेंडा के मुताबिक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस उच्च-स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगी।महासभा के 72वें सत्र की सामान्य चर्चा के लिए वक्ताओं की जो पहली अस्थायी सूची सामने आई है, उसके अनुसार सुषमा स्वराज 23 सितंबर की सुबह उच्च-स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगी।

बता दें कि पिछले साल भी सुषमा ने सामान्य चर्चा को संबोधित किया था। यह चर्चा 19 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगी। सभी की नजरें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर टिकी हैं जो आगामी 19 सितंबर को महासभा हॉल के ऐतिहासिक मंच से पहली बार दुनिया के नेताओं को संबोधित करेंगे।अस्थायी सूची के मुताबिक, पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 सितंबर को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने 2014 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com