(AU)
आयकर विभाग ने पिछले तीन साल के दौरान छापे, जब्ती और सर्वे के जरिये करीब 71,941 करोड़ रुपये की ‘अघोषित आय’ का पता लगाया है। सरकार ने यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है। वित्त मंत्रालय की तरफ से शीर्ष न्यायालय में दिए गए शपथपत्र में यह कहा गया है कि नोटबंदी के दौरान 9 नवंबर से इस साल 10 जनवरी तक 5400 करोड़ से अधिक की अघोषित आय का पता चला है।
इस दौरान कुल 303.36 किलो सोना जब्त किया गया। शपथ पत्र में 1 अप्रैल 2014 से 28 फरवरी 2017 तक की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि तीन साल के दौरान आयकर विभाग ने 2027 समूहों की तलाशी ली। इसमें 36,051 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का खुलासा हुआ। इसके अतिरिक्त 2890 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति भी जब्त की गई।