मोदी भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

0

(A.U)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक आज(मंगलवार) पीएम स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे। यहां वाराणसी आए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे। पीएम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, पीएम ने योगी सरकार की तारीफ की तो वहीं सभी मुख्यमंत्रियों को नसीहत भी दी। योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पक्के मन से अगर कोई काम किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई रोक नही सकता।

सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों में कराए गए विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण दे रहे हैं। बैठक का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर बात हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ कई समीकरणों को साधने की कोशिश की। पीएम के दौरे के दूरगामी परिणाम पर अब सबकी निगाह है।

जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी बैठक में आगामी विधानसभा चनावों को देखते हुए मुख्यमंत्रियों को संयम का भी पाठ पढ़ाएंंगे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सबसे अधिक समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिलेगा, जिसमें वह विकास कार्यों और आगामी चुनाव की तैयारियों की जानकारी देंगे।

बैठक के दौरान उपस्थित सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों के विकास कार्यों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी देंगे।

प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं।

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पीएम देर रात अपने संसदीय क्षेत्र घूमने निकले। सीएम योगी के साथ जगह-जगह जाकर बदलते बनारस को निहारा। पहला पड़ाव रहा काशी की हृदयस्थली गोदौलिया चौक। बीच चौराहे पर पीएम मोदी का काफिला रुका। गाड़ी से उतरे और दशाश्वमेध घाट की ओर रवाना हुए।

काशी में सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए शब्द सिर्फ 2022 की चुनावी रणनीति तक ही सीमित नहीं, बल्कि 2024 तक विस्तार लेती हुई देश की सियासत में बड़े बदलाव की कोशिश का भी संदेश देते हैं ।

काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल दुनिया को धार्मिक-आध्यात्मिक संदेश दिया, बल्कि ऐसी विसात बिछाई जिसकी काट निकालना विपक्ष के लिए आसान नहीं होगा। विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के मौके प्रधानमंत्री का एक-एक पग और शब्द राजनीतिक संदेश देते दिखा।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com