मोदी: देश की उम्मीदों पर खरा उतरेगा यह बजट

0

(AU)

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए है कि इस बार का बजट देश की आशा पूरी करने वाला होगा। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सभी दलों से आपसी सहमति के जरिए तीन तलाक विधेयक को पारित करने की गुजारिश की। उन्होंने कहा – देश के सभी राजनितिक दलों से आग्रह करता हैू कि तीन तलाक विशेषकर मुस्लिम महिला के हक को हम इस सत्र में पारित करें। 2018 की एक उत्तम भेंट हमारी मुस्लिम महिलाओं को हम दें। भारत की राह, भारत की प्रगति पर विश्व की सभी क्रेडिबिलिटी एंजेसी वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ अपने बहुत ही सकारात्मक ओपिनियन देती रहती हैं।

आगामी बजट से लोगों को बहुत उम्मीदे हैं जिसे लेकर मोदी ने कहा- यह बजट देश की आर्थिक व्यवस्था को तेज गति देने वाला, नई ऊर्जा प्रदान करने वाला, देश की सामान्य जरुरतों को पूरा करने वाला बजट आएगा। एक महीने तक बजट की चर्चा भिन्न- भिन्न कमिटियों में होती है। इन कमिटियों में दल से ऊपर देश होता है। सत्ता पक्ष के लोग उसकी खामियों को जबकि विपक्षी बजट की खूबियों को उजागर करते हैं। मैं चाहता हूं कि कमिटियों के हेल्दी वातावरण का भरपूर उपयोग करें। बजट का सामान्य लाभ गरीब, किसान, दलित, शोषित, मजदूर को कैसे मिले इसपर हम व्यापक चिंतन करें। इसपर आप सकारात्मक सुझाव दें और रोडमैप बनाकर आगे बढ़े।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com