मोदीजी की ‘अच्छे दिन’ वाली फिल्म फ्लॉप हो गई, अब देखने को नहीं मिलेगी: राहुल गांधी

0

(HT)

यूपी विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। सोमवार को जौनपुर में जनसभा करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने अच्छे दिनों पर तंज कसते हुए कहा कि मोदीजी की अच्छे दिन वाली पिक्चर फ्लॉप हो गई है।राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदीजी की अच्छे दिन वाली फिल्म फ्लॉप हो गई है। इसलिए अब देखने का नहीं मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि आप काम करते हो ओर नरेंद्र मोदी उसका फायदा उन 50 परिवारों को दे देते हैं। हम उसका फायदा आपको देंगे।

जनसभा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि हम युवाओं की सरकार लाएंगे। मोदीजी की आयु हो गई है, वो बुजुर्ग हो गए हैं। उनकी उम्र हो गई है। पीएम पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी सब कुछ अपने आप करते हैं। इसरो ने रॉकेट भेजा लेकिन मोदीजी कहते हैं कि मैंने किया है।उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका जाकर ओबामा से गले मिलते हैं मोदीजी। लेकिन सुषमा स्वाराजजी से कहते हैं कि तुम्हारी जरूरत नहीं है, तुम बैठो यहां, मैं अमेरिका जा रहा हूं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com