मेरे और योगी के बीच खटास ढूंढने वाले मुंह की खाएंगे: केशव प्रसाद मौर्य

0

(AT)

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बीच इस बीच मनमुटाव की खबरें फिजां में तैर रही हैं. आजतक की ओर से जब केशव मौर्य से इस मसले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि  उनके और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है जो लोग इस रिश्ते में खटपट या खटास ढूंढ रहे हैं उनके हाथ कुछ नहीं लगने वाला और वह मुंह की खायेंगे.

खटपट की खबर विपक्ष की चाल

केशव मौर्य के मुताबिक उनकी और योगी आदित्यनाथ के बीच खटास ढूंढने की कोशिश विपक्ष की चाल है. वे आगे कहते हैं कि विपक्ष चुनाव में तो बुरी तरह मुंह की खा चुका है. वहीं अब जल्द ही लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी उसे शिकस्त का सामना करना पड़ेगा.

केशव मौर्य ने योगी सरकार को मजबूत सरकार करार दिया और खुद को उसका मजबूत सहयोगी कहा. मौर्य के मुताबिक योगी सरकार ने इन 6 महीनों में किसानों के लिए जितना काम किया है उतना किसी सरकार ने नहीं किया. सड़क, बिजली और स्वास्थ्य तीनों क्षेत्रों में बड़े काम हो रहे हैं और नतीजे भी दिखने शुरू हो गए हैं. कानून व्यवस्था पटरी पर है और गुंडे मवालियों के लिए अब कोई सत्ता का संरक्षण नहीं है. वे कहते हैं कि योगी राज में आम आदमी और गरीब किसान चैन की नींद सो रहे हैं.

विपक्ष का कहा हताश

विपक्ष के हमले पर जवाब देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि हताश विपक्ष यानी अखिलेश और मायावती अगर एक हो जाए तो भी BJP का कुछ नहीं बिगाड़ सकते. वे कहते हैं कि यह दोनों पार्टियां एक साथ मिलकर बीजेपी से चुनाव लड़ लें. उन्हें अपनी जमीन का अंदाजा भी लग जाएगा.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com