(AU)
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बूथ को पार्टी और सरकार का किला बताने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिये सीधा संवाद करने का फैसला किया है। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में गाजियाबाद, अरुणाचल प्रदेश, नवादा, हजारीबाग, जयपुर देहात के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिये पीएम की योजना बारी-बारी से सभी बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करने की है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शुरू से ही बूथ प्रबंधन पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। इस क्रम में हर बूथ से 16 कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है। बूथ कार्यकर्ताओं को लगातार सक्रिय रखने के लिए लगातार कार्यक्रम कराया जाता रहा है। कार्यकारिणी में बनी रणनीति के तहत प्रधानमंत्री अब हर महीने अलग-अलग क्षेत्रों के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।