(AU)
यातायात का बोझ कम करने और आमजन को सहूलियत देने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने आगरा, कानपुर और मेरठ महानगर में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की पहल की है। कैबिनेट ने इन तीनों महानगरों में 45 हजार करोड़ की लागत से मेट्रो सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट की बैठक में मेट्रो समेत दस प्रस्तावों पर मुहर लगी।
कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत तीनों महानगरों में वर्ष 2024 तक मेट्रो रेल परियोजना पूरा करने का लक्ष्य है। भाजपा सरकार में शहरों के विकास से जुड़ी यह एक महत्वपूर्ण और बड़ी परियोजना है। प्रवक्ता ने बताया कि इसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और इसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 50-50 प्रतिशत का व्यय वहन होगा। राज्य सरकार इसके लिए कर्ज लेगी। सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि आगरा महानगर में मेट्रो के दो कॉरीडोर बनाये जाएंगे जिसकी कुल लंबाई 30 किमी होगी और इसमें करीब 13 हजार करोड़ की लागत आएगी। टैक्स के बाद इसमें कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। आगरा में मेट्रो के कुल तीस स्टेशन होंगे। कानपुर में पूर्व में बनी डीपीआर में कुछ अहम बदलाव किए जाएंगे। कानपुर मेट्रो में भी दो कॉरीडोर और 31 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसमें करीब 17 हजार करोड़ का खर्च आएगा। वहीं मेरठ मेट्रो में भी दो कॉरीडोर बनेंगे। इसकी कुल लंबाई 33 किमी होगी और इसमें 29 स्टेशन होंगे। इस पर 13800 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। राज्य सरकार जल्द ही गोरखपुर में भी मेट्रो बनाने का प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।