UP में दो IAS और 18 PCS अफसरों के तबादले

0

(DJ)

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंगलवार को दो आइएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें सात जिलों रायबरेली, देवरिया, इटावा, मैनपुरी, सहारनपुर, लखीमपुर और शाहजहांपुर के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बदले गए हैं। आइएएस अधिकारी ईशा प्रिया को सीडीओ मैनपुरी से सीडीओ रायबरेली के पद पर भेजा गया है। सीडीओ शाहजहांपुर रहीं प्रेरणा शर्मा को नगर आयुक्त फीरोजाबाद नगर निगम बनाया गया है।

पीसीएस अफसरों में एडीएम वित्त एवं राजस्व मथुरा ब्रजेश कुमार को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, एडीएम बुलंदशहर रविंद्र कुमार को सीडीओ देवरिया, सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण संतोष राय को सीडीओ इटावा, नगर आयुक्त फीरोजाबाद विजय कुमार को सीडीओ सहारनपुर, एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर विनोद कुमार को सीडीओ मैनपुरी, रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ अनिल सिंह को सीडीओ लखीमपुर खीरी पद पर तैनात किया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com