(AU)
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी पहुंचकर नामांकन करेंगे। इसके लिए दिनभर तैयारियां चलती रहीं। सपा कार्यालय पर आयोजित होने वाली सभा के लिए भी दिनभर कार्यकर्ता जुटे रहे। मुलायम के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। सपा-बसपा गठबंधन ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। मुलायम सिंह यादव आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
उनके नामांकन के लिए पार्टी नेताओं ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। वे नौ बजे सैफई से चलकर दस बजे सपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां नामांकन की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद वे 11 बजे कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वे फिर सपा कार्यालय पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। सपा कार्यालय पर दिनभर तैयारियां चलती रहीं। पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप यादव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मौजूद रहेंगे।