(AU)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बांगरमऊ में आयोजित कार्यक्रम में जिले में स्थापित 72 करोड़ लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और 21 करोड़ की 148 योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्नाव जिले को विकास के क्षेत्र में उसका पूरा हक मिलेगा।
अपने संबोधन में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं साथ ही कांग्रेस व विपक्षी दलों पर हमला बोला। कहा कि कृषि बिल से प्रधानमंत्री देश के किसानों की आमदनी दोगुनी, एक देश एक बाजार और किसानों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं तो कुछ स्वार्थी लोग किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जिस राफेल पर सवाल उठाए जा रहे थे वह आज देश की सेना को मिला तो चीन भी थर थर कांप रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई काम है न कोई मुद्दा। कटाक्ष करते हुए कहा खाली दिमाग, शैतान का घर होता है।