मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट बैठक आज, बाबा रामदेव के फूड पार्क के लिए जमीन को मिल सकती है मंजूरी

0

(AU)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मंगलवार को बाबा रामदेव के पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क को 91 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे सकती है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में एक मेगाफूड पार्क बना रही है।

प्रदेश सरकार ने इसके लिए 455 एकड़ जमीन आवंटित की है। इस बीच केंद्र सरकार के खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग ने पतंजलि को मेगा फूड पार्क बनाने के लिए अपनी ओर से भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। इसके बाद पतंजलि आयुर्वेद ने पूर्व आवंटित 455 एकड़ में से 91 एकड़ जमीन अपनी सब्सीडियरी पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा को हस्तांतरित करने की मांग की।

इस प्रस्ताव पर शासन विचार कर ही रहा था कि पिछले सप्ताह पतंजलि के एमडी बाल कृष्ण ने प्रदेश के अफसरों पर रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए नोएडा में बन रहे फूड पार्क को यूपी से बाहर ले जाने की धमकी दे दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव से बात की और अफसरों को कैबिनेट की अगली बैठक में ही जमीन हस्तांतरण से जुड़ा प्रस्ताव रखने का निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारी इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने से जुड़ी कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन सोमवार शाम तक प्रकरण एजेंडे में शामिल नहीं हो पाया था। कार्रवाई पूरी हो जाएगी तो कैबिनेट के एजेंडे में आ जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com