मुख्यमंत्री योगी का आदेश, डीएम व सीएमओ दिन में दो बार बैठक करें

0

(AU)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रभावित लोगों को सुचारु व बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों के डीएम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिन में दो बार बैठक करें। सुबह की बैठक अस्पताल में हो, जबकि शाम की बैठक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में की जाए। इन बैठकों में जो भी समस्याएं सामने आएं, उनका तत्काल समाधान कराया जाए। मुख्यमंत्री रविवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों में तैनात चिकित्सक व स्टाफ  नर्स वॉर्ड में जाकर मरीजों का उपचार करें। उन्होंने प्रतिदिन 1.30 लाख कोविड टेस्ट करने पर संतोष जताते हुए कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग तथा कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिए अग्रिम रणनीति तैयार रहे।

उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर व गोरखपुर जिलों में संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन न किया जाए। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी स्थान पर 5 से अधिक लोग एकत्र न हों। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com