मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारी व एसएसपी को लखनऊ तलब किया

0

(Hindustan)

यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने 12 जून को प्रदेश के सभी जिलाधिकारी व एसएसपी लखनऊ तलब किया। योगी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। योगी 13 जून को सभी सीएमओ लखनऊ बुलाया गया। योगी ने कहा कि 42  वरिष्ठ आईएएस अधिकारी 15 जून से 75 जिलों का दौरा करेंगे। इसके बाद मैं खुद जिलों का दौरा करुंगा।

अलीगढ़ में एक मासूम की हत्या व हमीरपुर में छात्रा के साथ अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद विपक्ष सरकार पर निशाना साध रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी दौर के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी फेल है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com