मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन और एनेक्सी दोनों जगह से चलाएंगे सरकार

0

(Hindustan)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए बने लोकभवन के साथ-साथ पुराने शास्त्री भवन (एनेक्सी) में भी बैठा करेंगे। इसके लिए दिन तय कर दिये गये हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सोमवार व बृहस्पतिवार को शास्त्री भवन के पंचम तल स्थित कार्यालय में बैठेंगे। वहीं से सरकार चलाएंगे जबकि मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को लोक भवन स्थित कार्यालय में शासकीय कार्य निपटाएंगे। इस दौरान होने वाली मुलाकातें, बैठकें, वीडियो कांफ्रेंसिंग भी इसी हिसाब से हुआ करेंगी। इस निर्णय से उन चर्चाओं पर विराम लग गया कि सीएम कार्यालय लोकभवन चले जाने के बाद एनेक्सी के पंचम तल पर कौन बैठेगा?

यहीं नहीं अब पंचम तल पर सीएम कार्यालय के अधिकारी, ओएसडी व उनका स्टाफ पहले की तरह अपने कक्षों में तय दिन के हिसाब से बैठेंगे। इसी तरह सप्ताह के तीन दिन यही अधिकारी लोकभवन में बैठेंगे। वैसे सीएम तो शनिवार व रविवार को भी मीटिंग करते हैं, इसीलिए इन दिनों दोनों भवनों में व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री काफी समय से कैबिनेट बैठकें लोकभवन में कर रहे हैं। अब जनप्रतिनिधियों से मुलाकात व विभागीय बैठकें लोकभवन में कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सीएम के शास्त्री भवन बैठने से इस सचिवालय एनेक्सी की महत्ता व गरिमा बरकरार रहेगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com