मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना…प्रदेश की 3,177 बसावटों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा

0

AU

लोक निर्माण एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, प्रदेश में 3,177 बसावटों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत राज्य के 250 आबादी वाले गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।

शुक्रवार को महाराज ने बताया, वर्तमान में प्रदेश की लगभग 2,035 बसावटें (6,276 किमी) मुख्य सड़क से नहीं जुड़े हैं, जबकि कच्चे मार्गों से संयोजित 1,142 बसावटें (3,638 किमी.) ऐसी हैं, जो ग्रामीण सड़कों के मानकों के अनुसार नहीं बने हैं। इस प्रकार कुल 3,177 बसावटों में 9,914 किमी सड़क बनाकर मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा।

बताया, योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे गांव जो पीएमजीएसवाई या अन्य योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उन्हें सड़क सुविधा प्रदान की जाएगी। बसावटों का चयन जिला स्तर पर जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा। जिले में संयोजन से वंचित पात्र गांव या बसावटों की पहचान के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति बनेगी।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com