(AU)
बाहुबली मुख्तार अंसारी के गढ़ मऊ पहुंची मायावती ने आज जनता से मुख्तार अंसारी को रिकार्ड वोटों से जिताकर पीएम मोदी को जवाब देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता जेल से ही मुख्तार अंसारी को जिताएगी।माया ने कहा कि बसपा शासन के दौरान रघुराज प्रताप सिंह को जेल भेजा था। आरोप लगाया कि रघुराज प्रताप सिंह सपा और भाजपा की मदद से हर बार चुनाव जीत जाता है । सपा और भाजपा रघुराज को मंत्री भी बना देती है। बबुआ ने अभी तक इनको अपनी सरकार में मंत्री बनाकर रखा हुआ है।