(AU)
प्रेस की स्वतंत्रता किसी भी लोकतांत्रिक समाज में ‘सभी तरह की स्वतंत्रता की मां’ समान होती है और मीडिया को खुद पर नियंत्रण के लिए अपनी गाइडलाइंस बनानी चाहिए। ये बात भारत के मुख्य न्यायधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने मंगलवार को इंटरनेशनल लॉ एसोसिएशन के एक समारोह में अध्यक्ष के तौर पर संबोधन में कही। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के एक अन्य जस्टिस एएम खानविलकर भी मौजूद रहे।
‘मीडिया पर कुछ भी थोपा न जाए, लेकिन वह खुद अपने लिए कुछ प्रतिबंध बनाए’
सीजेआई मिश्रा ने अपने संबोधन के दौरान कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता राष्ट्रीय महत्व के मामलों में आम जनता की राय निर्मित करने में प्रमुख भूमिका निभाती है। साथ ही कहा कि इससे ‘जानकार नागरिक’ तैयार होते हैं। उन्होंने कहा, प्रेस की स्वतंत्रता किसी भी लोकतांत्रिक समाज में सभी तरह की स्वतंत्रता की मां है। इसमें कोई शक नहीं कि ये संविधान में दिए गए सबसे मूल्यवान अधिकारों में से एक है। इसमें जानने का अधिकार और सूचित करने का अधिकार भी समाहित है।
उन्होंने आगे कहा, मेरा पुख्ता यकीन है कि मीडिया के लिए कोई गाइडलाइंस नहीं होनी चाहिए। उन्हें खुद अपनी गाइडलाइंस तैयार करने के लिए छोड़ देना चाहिए और उसे (मीडिया) को उन्हीं के द्वारा निर्देशित किया जाना चाहिए। प्रेस के व्यक्तिगत या सामूहिक दिशानिर्देशों से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकत है। इसमें कुछ भी थोपना नहीं चाहिए, लेकिन इसमें कुछ प्रकार के स्व-प्रतिबंध होने चाहिए। सीजेआई ने आगे कहा कि मीडिया को नागरिकों की भावना को भड़काने वाले मामलों की रिपोर्टिंग करते समय निष्पक्षता बनाए रखने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।