मालदीव के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में आज शामिल होंगे पीएम मोदी

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनका प्रधानमंत्री के तौर पर मालदीव का पहला दौरा होगा। पीएम मोदी ने कई ट्वीट कर कहा कि वह सालेह के नेतृत्व वाली नई मालदीव सरकार से भारत के उसके साथ काम करने की इच्छा से अवगत कराएंगे। भारत इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, संपर्क, मानव संसाधन विकास जैसे अहम विकास कार्यों में काम करने का इच्छुक है। मालदीव के हालिया चुनावों ने लोगों की लोकतंत्र, कानून के शासन और बेहतर भविष्य की सामूहिक आकांक्षाओं को प्रदर्शित किया है। हम भारतवासी स्थिर, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव देखना चाहते हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com