(AU)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली से लौटने के बाद पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा और टिकट के दावेदारों के संबंध में जोन इंचार्जों से चर्चा का काम शुरू कर दिया है। बसपा अध्यक्ष ने मंगलवार को क्षेत्रवार जोनल इंचार्जों, जिलाध्यक्षों व अन्य स्थानीय जिम्मेदार नेताओं के साथ संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा शुरू की।
बसपा प्रदेश कार्यालय में मायावती ने करीब दो घंटे तक बस्ती, इलाहाबाद, गोरखपुर और मिर्जापुर मंडलों के जोन इंचार्जों से बूथ इकाइयों के गठन और सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में शामिल एक जोनल इंचार्ज ने बताया कि पार्टी मुखिया ने बूथ संगठन में मजबूत लोगों को जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया है। सपा-बसपा गठबंधन को लेकर काडर के रुख और दावेदार प्रभारियों के बारे में फीडबैक भी लिया।