मायावती का पीएम मोदी पर पलटवार, अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस को वोट देने की अपील

0

(Hindustan)

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रायबरेली और अमेठी में मतदान से ठीक एक दिन पहले बसपा समर्थकों से इन दोनों सीटों पर कांग्रेस को वोट देने की अपील की है। रायबरेली से सोनिया गांधी और अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने तर्क देते हुए कहा है कि वह चाहती हैं कि देश के ये दोनों बड़े नेता यहीं से चुनाव लड़ें और भाजपा को किसी तरह का कोई फायदा न मिले।

मायावती ने रायबरेली व अमेठी में सोमवार को होने वाले मतदान से ठीक एक दिन पहले लखनऊ में दिए गए बयान में कहा है कि हमारी पार्टी का खासकर बेस वोट इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों को ही जाने वाला है, इसमें कोई दो राय नहीं है। हालांकि यहां अन्य समाज के जो भी लोग बसपा से जुड़े हैं वो भी इन्हें ही वोट देंगे। उन्होंने साफ करते हुए कहा है कि पूरा देश यह जानता है कि इस चुनाव में हमारे गठबंधन ने कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार का कोई चुनावी समझौता नहीं किया है। उनकी पार्टी आज भी कांग्रेस व भाजपा को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे मानकर चलती है। इसके बावजूद भी देश व आमजनहित और भाजपा व आरएसएस को कमजोर करने के लिए अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है, ताकि कांग्रेस के दोनों सर्वोच्च नेता इन दोनों सीटों से फिर से यहां लोकसभा का आमचुनाव लड़ेंगे। अब वे यहां से चुनाव लड़ भी रहे हैं, तो वे कहीं इन दोनों सीटों में ही उलझकर ना रह जाए, यदि ये अकेले ही यह चुनाव लड़ते हैं और फिर कही इसका फायदा भाजपा यूपी के बाहर ज्यादा न उठा ले। इसे खास ध्यान में रखकर ही गठबंधन ने ये दोनों सीटे कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ दी थी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com