(AU)
इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी सहूलियत देते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि महीने के आखिरी तीन दिन देश भर के सभी इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे।
इन तारीखों में नहीं होगा बंद
महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और महीने के आखिरी शनिवार के चलते देश भर के तमाम सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी। हालांकि बैंक शनिवार को खुलेंगे। वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि उसके सभी कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे, जिससे टैक्सपेयर्स अपना इनकम टैक्स रिटर्न आसानी से फाइल कर सकेंगे और इससे संबंधित सभी अन्य कार्य भी पूरा कर सकेंगे।