(AU)
देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में रविवार को फूड प्वॉयजनिंग से 26 यात्री बीमार हो गए। बीमार यात्रियों के इलाज के लिए ट्रेन को कोंकण के चिपलून स्टेशन पर रोका गया। यहां उन्हें लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ट्रेन गोवा से मुंबई जा रही थी।
आईआरसीटीसी के बयान के मुताबिक ट्रेन नंबर 22120 तेजस एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों में फूड प्वॉयजनिंग की खबर मिलते ही इसे चिपलून में रोक लिया गया। यहां रेलवे के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। कुछ यात्रियों को लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
कोंकण रेलवे के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गुप्ता ने बताया की गोवा से मुंबई जा रही तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों नाश्ता करने के लिए कुछ यात्रियों ने परेशानी महूसस की। कुछ यात्रियों को फूड प्वॉयजनिंग हो गई थी। उन्हें रेलवे के डॉक्टरों की ओर देखे जाने के बाद चिपलून के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इनमें से किसी भी स्थिति गंभीर नहीं थी।