(DJ)
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष के महाभियोग नोटिस को लेकर जहां राजनीतिक दलों में बयानबाजी गर्म है, वहीं राज्यसभा सभापति व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सलाह मशविरा शुरू कर दिया है। बताते हैं कि अपना दौरा रद कर वह दिल्ली लौटे और रविवार की शाम कुछ संविधान विशेषज्ञों से चर्चा की।
रविवार की शाम जिनसे उनकी चर्चा हुई उनमें लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, पूर्व विधि सचिव पीके मलहोत्रा, पूर्व विधायी सचिव संजय सिंह व राज्यसभा सचिवालय के अधिकारी शामिल थे। बताते हैं कि देर शाम सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी से भी उनकी मुलाकात हुई। सूत्रों का कहना है कि यह एक प्राथमिक चर्चा थी जिसमें यह देखा गया कि सबकुछ कानून सम्मत है या नहीं। दरअसल एक बार अगर सभापति संतुष्ट होते हैं तभी फिर औपचारिक प्रक्रिया शुरू होगी तीन सदस्यीय समिति बनाई जाएगी जिसमें दो न्यायाधीश और एक विशेषज्ञ शामिल होंगे।