(DJ)
सोमवार के कारोबार में सोना 75 रुपए चढ़कर 30,525 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। सोने की कीमतों में इस तेजी के लिए मजबूत वैश्विक रुझान और ज्वैलर्स की ओर से की गई ताजा खरीदारी को जिम्मेदार माना जा रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को सोने की कीमतों में 80 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी।
चांदी में भी आई तेजी: सोमवार के कारोबार में चांदी 150 रुपए चढ़कर 40,550 रुपए प्रतिकिलोग्राम के स्तर पर आ गई, जिसकी प्रमुख वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से की गई तेज उठान रही।
व्यापारी वर्ग का मानना है कि मजबूत वैश्विक संकेतों के अलावा, त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से की गई तेज खरीदारी ने घरेलू हाजिर बाजार में मुख्य रुप से सोने की कीमतों में इजाफा किया है।
अगर वैश्विक स्तर की बात की जाए तो सिंगापुर में सोना 0.08 फीसद के उछाल के साथ 1,275.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.12 फीसद के उछाल के साथ 16.88 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 75 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,525 और 30,375 के स्तर पर पहुंच गया।