मनोहर पर्रीकर की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग

0

(DJ)

गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर (Manohar Parrikar) का रविवार को निधन हो गया। पैंक्रियाटिक कैंसर से पिछले एक साल से जूझ रहे 63 वर्षीय पर्रीकर ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पर्रीकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। केंद्र सरकार ने 18 मार्च को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम को किया जाएगा। पर्रीकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।

मनोहर पर्रीकर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। अंतिम संस्कार से जुड़ी सारी तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ग्राउंड में पहुंच चुके हैं जहां पर मनोहर पर्रीकर का अंतिम संस्कार किया जाना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com