(AU)
2019 के आम चुनाव के पहले मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में किसानों से लेकर मध्य वर्ग तक को बखूबी साधा। किसानों के लिए सालाना निश्चित आय की घोषणा करते हुए जहां वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने जहां छोटे किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की वहीं टैक्स छूट देकर मध्य वर्ग को बड़ी राहत दे डाली।
मध्य वर्ग और शहरी आबादी को मिली टैक्स छूट का शेयर बाजार ने खुले दिल से स्वागत किया। टैक्स छूट और मध्य वर्ग को मिली छूट के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीसई) का सेंसेक्स जहां 400 अंकों से अधिक तक उछल गया वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 से अधिक अंक तक उछल गया। मध्य वर्ग को बड़ी छूट देते हुए वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स छूट की सीमा को मौजूदा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाते हुए 5 लाख रुपये कर दिया। इसके साथ ही एफडी पर 40 हजार रुपये के ब्याज को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को बढ़ाकर अब 50,000 रुपये कर दिया गया है। पहले यह राशि 40,000 रुपये थी।
वहीं 6.5 लाख रुपये की आमदनी को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। गोयल के इस एलान से करीब 3 करोड़ टैक्स पेयर्स को फायदा होगा। बजट से पहले शेयर बाजार शानदार उछाल के साथ बंद हुआ था। गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स, सेंसेक्स 665.44 अंकों की तेजी के साथ 36,256.69 पर और निफ्टी 179.15 अंकों की तेजी के साथ 10,830.95 पर बंद हुआ था।