(DJ)
अंतिम सातवें दौर के मतदान में पूर्वांचल में चुनावी समर होने जा रहा है जहां वाराणसी से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में हैं। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पूर्वांचल में भाजपा के लिए माहौल बनाएंगे। जबकि प्रधानमंत्री मऊ, चंदौली और मीरजापुर में कुल तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा ने पूर्वांचल में इसके लिए व्यापक तैयारी की है। सातवें चरण में प्रदेश में पीएम मोदी का यह अंतिम चुनाव प्रचार होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मऊ जिले की घोसी, चंदौली और मीरजापुर लोकसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंंगे। मोदी सुबह घोसी लोकसभा क्षेत्र के भुजौटी, मऊ, सुबह 10.30 बजे शहीद स्थल के निकट धानापुर चंदौली और 11.30 बजे बरकछा कलां, राबर्ट्सगंज रोड, सदर, मीरजापुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह गुरुवार को सलेमपुर, बलिया की रैली को संबोधित करेंगे|