मंदसौर शहर और पिपलिया मंडी में दिनभर के लिए कफ्र्यू में ढील

0

(PTI)

किसानों के हिंसक विरोध प्रदर्शनों से प्रभावित मंदसौर शहर और पिपलिया मंडी के हालात में सुधार होने पर प्रशासन ने इन इलाकों में आज दिनभर के लिए कफ्र्यू में ढील दे दी है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने हालात में सुधार होने पर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कफ्र्यू में ढील देने का फैसला किया है।

पुलिस ने कहा कि कफ्र्यू में दी गई ढील की अवधि में किसी प्रदर्शन, रैली या धरने की इजाजत नहीं होगी। कलेक्टर ओ पी श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिलने के चलते कफ्र्यू में ढील दी गई है। दुकानों के खुलने के साथ ही स्थानीय लोग सब्जियां और दूध जैसी जरूरी चीजों को खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले। पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें देखीं गईं।

आंदोलन का केंद्र रहा मंदसौर अपेक्षाकृत शांत रहा, वहीं किसानों का विरोध मध्य प्रदेश के नए इलाकों में फैल गया है। कर्ज माफी और फसल का बेहतर मूल्य देने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहने के बीच प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के शाजापुर और धार जिले से कल आगज़नी की घटनाओं की सूचना मिली। पुलिस ने शाजापुर में स्थानीय बाजार के पास पथराव कर रही भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। इस घटना के बाद शाजापुर शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com