मंदसौर में हालात बिगड़ने पर कर्फ्यू

0

(AU)

मध्य प्रदेश के मंदसौर में उठा किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर नीमच, मंदसौर, देवास और उज्जैन में अतिरिक्त पुलिसबल भेजने की मांग की। वहीं पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्ज माफी और फसल के वाजिब दाम की मांग कर रहे किसान लगाातार उग्र होते जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक किसानों मौके पर पहुंचे मंदसौर के कलेक्टर से भिड़ गए।

इतना ही नहीं किसानों ने वहां पहुंचे अधिकारियों को भी भगा दिया। हालात, इस कदर बिगड़ गए हैं कि पूरे शहर में आरएएफ को तैनात कर दिया गया है। किसानों ने अफसरों समेत पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया है, जिसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया  है। बताया जा रहा है कि एसएचओ श्याम बाबू घायल हो गए हैं और उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com