(DJ)
छठे भारत-मंगोलिया संयुक्त समिति की बैठक से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने समकक्ष दामदिन त्सोग्बातर से मुलाकात की। भारत और मंगोलिया के विदेश मंत्रियों ने बुधवार को समझौतों पर हस्ताक्षर किया है। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में हिस्सा लेने और चीन की चार दिन की यात्रा के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार शाम मंगोलिया पहुंची। सुषमा स्वराज यहां दो दिन के राजकीय दौरे पर आईं है।
समझौतों पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा हमने कुछ ग्लोबल चुनौतियों पर चर्चा की जिसका सामना मानवता कर रही है विशेषकर आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने वाले देशों को हटाने के साथ इससे निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग की बात की।